” तत्काल समस्या समाधान वाहन ” का वार्ड में पहला दिन साईं नगर और भाटा पारा बस्ती की समस्याओं का हुआ तत्काल समाधान

रायपुर : ज़ोन 2 के अध्यक्ष और शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद हरदीप सिंह बंटी होरा के द्वारा निर्मित ” तत्काल समस्या समाधान वाहन ” का आज पहला दिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वार्ड के साईं नगर और भाटा पारा बस्ती के समस्याओं के समाधान में बीता । आज वाहन लेकर पहुंचे बंटी होरा ने बताया भाटा पारा में 3 पोल में लाइट खराब होने की शिकायत जनता द्वारा की गयी वहाँ तत्काल 3 नई लाईट लगवाकर समस्या का निराकरण किया गया ।
20 सामान्य नए राशन कार्ड
32 ग़रीबी रेखा कार्ड
2 मजदूर कार्ड
7 निराश्रित पेंसन के लिये फार्म उपलब्ध करा औपचारिकता पूरी करायी ।
8 नये राशन कार्ड जिनकी औपचारिकता पूर्ण हो चुकी थी उसे बांटा गया ।

कुछ वार्ड वासियों की माँग पर प्रमाण पत्र में पार्षद ने तुरंत वाहन पर ही बैठे बैठे हस्ताक्षर कर सील लगाया । वाहन में बैठकर पार्षद बंटी होरा के द्वारा समस्याओं को ध्यान से सुनने और समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुये देखने वाले साईं नगर और भाटा पारा के वार्डवासियों ने इस पहल की खूब प्रसंशा की ।