आदर्श रामलीला मंडली द्वारा राम दरबार झांकी निकली गई

अर्जुनी – सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम टेकारी के आदर्श रामलीला मंडली द्वारा राम दरबार झांकी निकाल कर झांकी समूहों द्वारा घरो घर जाकर अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि के लिए दान राशि जुटाई साथ ही साथी कलाकारों ने रामदरबार का झांकी प्रस्तुत किया वंही श्रीराममंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से कानूनी संघर्ष के बाद मिले इस सुनहरे अवसर को ना गंवाते हुए बढ़ चढ़कर निधि जुटाने का आग्रह किया। इस मौके पर लीला मंडली टेकारी के पात्र चैनसिंग वर्मा ,उत्तमवर्मा मुन्ना सिंहा, शीतल महराज, शत्रुघ्न सिन्हा, सहदेव ,होलसिंग वर्मा ,भुवन वर्मा ,टेकारी सरपंच सुखनंदन नायक ,अखिलेश‌ तिरम्मक ,राजेश ,ईश्वर, संतोष आदि शामिल रहे तथा ग्रामीणों द्वारा सामर्थ्य व स्वेच्छा पूर्वक दान प्रदान किया।