अवैध नशीली वस्तु शराब गांजा के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

कोरिया! जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के द्वारा अवैध नशीली दवाई ,गांजा, पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसको लेकर के नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी के नेतृत्व में टीम बनाकर के अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु स्टाफ को टीम बना करके लगाया गया है तथा सूचना तंत्र को प्रभावी किया गया है वही लगातार अवैध नशीली वस्तु शराब ,गांजा के विरुद्ध कार्रवाही की जा रही है दिनांक 2/2/2021 के शाम को थाना चिरमिरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिरा गिर हल्दीबाड़ी का सनी छोटू संदीप कुमार एवं राजू कश्यप एक साथ ही हिरागीर स्टेडियम ग्राउंड में ग्राहक खोज कर मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं इस सुचना पर हमराह स्टाप एंव गवाह तलब कर साथ लेकर मुखबिर के बताय स्थान हिरागिर स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंच कर घेरा बंदी किया गया ग्राउण्ड के पास दुर्गा पण्डाल के सामने तीन लड़के खडे होकर बात चीत कर रहे थे पुलिस को देख कर एक लड़का भाग गया मौके से दो लड़कों को पकडा गया जो अपना नाम शनि विश्वकर्मा तथा संदिप कुमार बताय है जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी शनि की तलाशी पर पैंट के जेब मे प्लास्टिक में रखे कागज की 20 पुड़िया में भूरे रंग का मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 2•60 ग्राम (260 मिलि ग्राम) कीमत लगभग 50,000/- रूपए का मिला आरोपी शनि एंव संदीप कुमार से ब्राउन शुगर बिक्री करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर राजू कश्यप के द्वारा ब्राउन शुगर को बिक्री हेतू दिया जाना बताया जो भाग गया है। आरोपीयों के विरूद्द धारा 22 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर ही 2•60 ब्राउन शुगर ओप्पो कंपनी का मोबाइल आरोपी शनि से जप्त किया गया एंव आरोपी संदिप से सेमसंग कम्पनी का मोबाइल जप्त किया गया शनि उर्फ छोटू कुमार विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष सा0 हिरागीर हल्दीवाडी चिरमिरी 02 संदिप कुमार उर्फ खण्डा पिता झुन्नू जाति पनिका उम्र 22 वर्ष सा0 बंगाली दफाई हीरागिर हल्दी वाडी चिरमिरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया उक्त कार्रवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह उप निरीक्षक जे डी कुशवाहा एवं आरक्षक भानु प्रताप सिंह अभिषेक द्विवेदी अशोक मलिक का सराहनीय भूमिका रही।
थाना निरीक्षक ने कहा कि इसी प्रकार आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।