मनरेगा भूगतान को लेकर ग्राम पंचायत खजुरी के आश्रित ग्राम पारागाव के गरीब मजदूर कलेक्टरेट घेराव की तैयारी में

अर्जुनी/बलौदा बाजार छत्तीसगढ शासन के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि मजदूर को उनके पसीना सूखने के पहले उन्हे उनके मजदुरी की राशि मिल जाय ! यही कारण है कि प्रदेश के मजदूर किसान महिलाएं पुरुष युवक सभी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अपना आदर्श मानते हुए कांग्रेस की रीति नीति को सहर्ष स्वीकार कर उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर उनको ताकत दे रहे हैं लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी तत्व के अधिकारी कर्मचारी उनके नाम को बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं ! यही कड़ी में राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के के वर्मा ने बताया कि साथियों ने विगत 2019 /20 में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण में कार्य किए हैं लेकिन आज दिनांक तक उन्हे उनके मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है जो कि यह घोर निदनिय है जो माननीय भूपेश सरकार को बदनाम करने की साजिश लगता है ! श्री वर्मा ने आगे बताया कि आज ग्राम पंचायत खजुरी के आश्रित ग्राम पारा गाव के लोग संगठित होकर जनपद पंचायत बलोदा बाजार आकर भुगतान करने की निवेदन किया जिस पर रोजगार सहायक द्वारा सरपंच एवम सचिव मिलकर एक दो दिन में भुगतान करने की आश्वासन दिए ! लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे ! अंततः ग्रामीणों ने एक दो दिन में भुगतान नहीं होने की स्थिति में कलेक्टर कार्यालय को घेरने कि बात कही !
इस अवसर पर ग्राम के सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे ! ग्राम के कुछ पंच भी उपस्थित थे !