कोरिया एसपी के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा 72 घण्टे के अन्दर दोहरे अंधे कत्ल का पर्दाफ़ाश

कोरिया! जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत में हुए विगत दिनों 28 – 29/01/2021 दरम्यानी रात्री मोहन कालोनी चिरमिरी निवासी रतन बाई को अज्ञात बदमाश द्वारा घर में सोते समय सिर में प्राण घातक चोट पहुचाकर हत्या करित किया गया था,प्रार्थी हेत राम बसोर की रिपोर्ट थाना चिरमिरी में अपराध क्र0 31/2021 धारा 302 भादवि पंजीवद्ध कर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह द्वारा विवेचना की जा रही थी, वही दिनांक 1/2/2021 को यात्री प्रतिक्षालय पोड़ी में एक विक्षिप्त महिला मृत हालत में मिली, जिसके सिर में चोट होकर खून बहा हुआ था, प्रकरण में मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट के आधार पर सिर पर आयी चोट से हत्या की प्रकृति पाये जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना पोड़ी में अपराध क्र0 23/2021 धारा 302 भादवि पंजीवद्ध किया गया।

लगातार 03 दिनों के अंतराल में हुई 2 हत्या के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह द्वारा सीएसपी चिरमिरी पीपी सिंह के निर्देशन में थाना चिरमिरी तथा थान पोड़ी के थाना प्रभारी अश्विनी सिंह एवं अनिल साहू का संयुक्त टीम गठित कर तत्परता से अन्धे कत्ल के सुराग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, गठित टीम द्वारा दो दिनो के अथक प्रयास से डबल हत्या करने वाले व्यक्ति को ढुंढ निकालने में सफालता हासिल की गई। टीम द्वारा सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर सदेही संतोष पनिका सा0 44 नम्बर दफाई पोड़ी को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों घटना में अपराध करना कबुल किया, इसके द्वारा दरम्यानी रात मोहन कालोनी में बेवा रतना बाई उर्फ लंगडी बसोर उम्र 55 वर्ष के घर चोरी करने की नियत से घुसा था, इसी बीच रतना बाई उठ गई चिल्लाने लगी तब आरोपी द्वारा हाथ में लिये हुये लोहे की राड से रतना बाई के सिर में प्राण घातक चोट पहुचाया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, आरोपी द्वारा उसके कमरे के पेटी से एक जोड़ी चांदी का पायल, मोबाईल, एवं 70 रूपये चिल्हर चोरी करना कबुल किया।

इसी प्रकार दूसरी हत्या यात्री प्रतिक्षालय पोड़ी में विक्षिप्त महिला शीतल शर्मा उम्र 50 वर्ष की भी हत्या कारित करना स्वीकार किया, इस विक्षिप्त महिला के पास भी घटना की रात्री इसके पास चोरी की नियत से घुसना तथा विरोध करने व चिल्लाने पर आरोपी द्वारा पत्थर को उठाकर सिर में मारकर हत्या कर चोरी में दो रूपये का नोट मिलना कबुल किया। आरोपी संतोष पनिका आदतन चोर है।

थाना चिरमिरी व पोड़ी पुलिस द्वारा आरोपी संतोष पनिका निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का राड और पत्थर बरामद कर लिया गया है तथा चोरी का सामान चांदी का पायल जिसकी कीमत 4000/- एक मोबाइल जिसकी कीमत 1500/- तथा आरोपी के खून लगे कपड़े बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

शहर चिरमिरी में लगातार हुये दोहरे हत्याकाण्ड को थाना चिरमिरी व थाना पोड़ी पुलिस की गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये 72 घण्टे के अन्दर खुलासा कर लिया गया।

इस कार्रवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, पोड़ी थाना प्रभारी अनिल साहू उप निरीक्षक संदीप सिंह, सउनि राकेश शर्मा, विनय तिवारी, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, समरीत मरावी, आरक्षक धर्मेंद्र पटेल, रामलाल, भरत जयसवाल, आनंद लकड़ा, रियाज खान, बाबूलाल चंद्रसेन ठाकुर, यशवंत सिंह, विनोद तिवारी, प्रभातगिरी, पहलवान सिंह, जितेंद्र खांडेकर, दिनेश उईके, सुशील भगत, हेमंत मिंज एनसीओ अजय दुबे व सैनिक रामजी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।