मंत्री अमरजीत भगत 9 फरवरी को सूरजपुर और कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे

रायपुर, 08 फरवरी 2021/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 9 फरवरी 2021 को सूरजपुर और कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री भगत 9 फरवरी को सबेरे 10 बजे अम्बिकापुर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम खरसुरा पहुंचेंगे और वहां आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर 3.30 बजे सूरजपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन करेंगे। मंत्री श्री भगत शाम 4 बजे सूरजपुर से बैकुण्ठपुर जिला कोरिया के लिए रवाना होंगे और वहां अधिवक्ता संघ के सपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री भगत रात्रि 9 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे।