तुहर सरकार, तुहर द्वार का भाजपा द्वारा विरोध सिर्फ दिखावा भाजपा नही चाहती सरकार की योजनाओ का लाभ जनता को मिले- बंशी कन्नौजे

रायपुर 8 फरवरी 21 तुहर सरकार, तुहर द्वार का विरोध कर रहे भाजपा के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहा कि भाजपा द्वारा तुहर सरकार, तुहर द्वार का विरोध सिर्फ दिखावा है।
लगभग आधे वार्डो मे शिविर का आयोजन हो जाने के बाद भाजपा प्रदर्शन कर रही है। भाजपा नही चाहती की सरकार की जनहित योजनाओ का लाभ जनता को मिले।
तुहर सरकार, तुहर द्वार के माध्यम से जनता को सरकार की योजनाओ का भरपुर लाभ मिल रहा है। शिविर मे राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, पेंशन, साफ-सफाई, सडक पानी, जैसे महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओ का लाभ जनता को मिल रहा है।
ऐसे मे भाजपा का यह प्रदशर्न सिर्फ दिखावा।