राट्रपित महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी जी के पुतले को वध का पुनरावलोकन करने वाली पूजा सकूँन पांडेय को फाँसी दो- बंजारे

रायपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा 30 जनवरी को जहां पूरे देश में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी तो वही दूसरी तरफ अलीगढ़ में हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय के नेतृत्व में गांधी वध का पुनरावलोकन किया गया और नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर मिष्ठान वितरण किया, साथ ही गांधी जी के पुतले को तीन गोलियां दाग कर उस घटना का पुनरावलोकन किया गया । इस घटना का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा टाउन हॉल रायपुर में आज धरना दिया इस धरने में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे शामिल हुआ उन्होंने कहा कि पूजा सकूँन पांडेय इतना घिनोउना कृत्य कर रुकी नही और गांधी पुतला दहन कर अंतिम संस्कार करते हुए “राम नाम सत्य है, गांधी जी मृत हैं” के नारे भी लगाए गए जिसका वीडियो भी वायरल हो गया और पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया गया उन्होंने ने कहा कि
इस तरह की वीडियो कहीं ना कहीं महात्मा गांधी के अपमान को शर्मसार कर रही है
प्रदेश सचिव बंजारे ने कहा कि गांधी का योगदान इस देश के लिए बहुत बड़ा है उन को नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे, समाज को गांधी की सत्य अहिंसा व प्रेम वाली विचारधारा ही पसंद है नफरत और हिंसा का विचार नहीं था।
तुम कितने गांधी मारोगे
हर घर से गांधी निकलेगा।
पूजा सकूँन पांडेय की इस कृत्य से यह सत्य हो गया कि गांधी अभी मरा नही जीवित है। श्री बंजारे ने पूजा सकूँन पांडेय सहित इस घटना मे शामिल सभी देश द्रोहियो को फाँसी की सजा दी जाय ताकि ऐसी कृत्य कोई और ना कर सके।