सुहेला थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू के नेतृत्व में शराब कोचिया गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री करते आरोपिया गिरफतार आरोपिया के कब्जे से 50 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब 9.00 बल्क लीटर कीमती 4500 रूपये जप्त,,,

अर्जुनी – सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत सुहेला थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है मुखबिर सूचना पर आरोपिया कांती बाई चतुर्वेदी पति महेन्द्र चतुर्वेदी उम्र 40 वर्ष नि. पीपराही अपने घर के सामने घर से अवैध शराब ला लाकर बेच रही है आरोपिया कांती बाई चतुर्वेदी के कब्जे से 50 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब 9.00 बल्क लीटर कीमती 4500 रूपये जप्त कर आरोपिया के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी ACT के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपिया के कब्जे से अवैध शराब जप्त कर आरोपिया को गिरफतार करने में सुहेला थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू ,प्रआर संजय सोनी, भुखन वर्मा आरक्षक अंजोर मांझी,सीता मरावी, शिवशंकर कुर्रे, प्रशांत दीवान , की सराहनीय भूमिका रही।