सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाहन चालकों को दी जा रही यातायात नियमों की जानकारी

बलौदाबाजार – देश भर में बढ़ती हुई यातायात घटनाओं को रोकने एवं वाहनों नियमों के जागरूकता हेतु 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहे है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन समस्या के मुद्दे पर जागरूकता अभियान, वाहन चालकों का प्रशिक्षण एवं सख्त परिवहन के साथ संगोष्ठियों का आयोजन जिले में कलेक्टर सुनील जैन के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज इसके अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा अल्ट्राटेक सीमेन्ट प्लांट हिरमी एवं रवान में वाहन चालकों को यातायात के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा ने समस्त वाहन चालकों से कहा की प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए,सड़क दुर्घटनाओं से यदि दुर्भाग्य वश किसी की जान चली जाती है तो उनके परिवार सहित समाज मे भी नकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय कभी भी शराब का सेवन नही करना चाहिये। इस कार्यक्रम के दौरान सीमेंट प्लांट के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।