पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक वेन जब्त

बलौदाबाजार – जिले में कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक वेन जब्त की गई है.मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग शिवनाथ नदी के उस पार से यहां पर शराब की सप्लाई करते है, जिस पर मुखबिर लगाया गया और तस्दीक होने पर घेराबंदी कर वेन को रोका गया. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन कोतवाली पुलिस की तगड़ी घेराबंदी के कारण नहीं भाग पाये और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों से 8 पेटी शराब जिसकी कीमत 40 हजार रुपए व एक वेन जब्त किया गया है. शराब मध्यप्रदेश से लाकर बेचने का प्रयास किया जा रहा था. तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया है. कार्य को कोतवाली निरीक्षक महेश धुव के निर्देशन में पूरा किया गया, जिसमें कोतवाली पुलिस टीम का योगदान रहा.।