रायपुर-मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में पर्यावरण संरक्षण मंडल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जारी किये गये आदेशों एवं निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.पी. मण्डल, सचिव नगरीय प्रशासन श्री निरंजन दास, सचिव जल संसाधन श्री अविनाश चम्पावत, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण सुश्री पी.शंगीता, सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल आर.पी. तिवारी सहित पर्यावरण संरक्षण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।