शिक्षक दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

अर्जुनी – बलौदाबाजार भाटापारा मुख्यमार्ग पर डामर प्लांट के ठीक सामने अर्जुनी व खम्हरिया के मध्य कचरे से लदा हुआ 14 चक्के वाले ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाहि पूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा में आकर मोटर सायकिल सवार शिक्षक दंपत्ति को चपेट में ले लिया । दुर्घटना इतना भयंकर था कि शिक्षक दंपति को घसीटते हुए ले गए जिससे मोटर सायकिल वाहन की परखच्चे उड़ गए वंही शिक्षक दंपति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 13 फरवरी दिन शनिवार को शाम लगभग 5 बजे के आसपास कचरे से लदा हुआ 14 चक्का ट्रक क्रमांक cg04jc6799 बलौदा बाजार से भाटापारा की ओर जा रहा था कि अर्जुनी से महज 1 किलोमीटर दूर डामर प्लांट के पास मोटर साईकिल क्रमांक cg22m8566 में सवार ग्राम खैरी निवासी गणेश राम ध्रुव पदस्थ शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचपोल उम्र 48 वर्ष अपनी पत्नी मधु ध्रुव 45 वर्ष के साथ चिकिस्ता के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे की 14 चक्के वाले ट्रक के अज्ञात वाहन चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शिक्षक दंपति को अपने चपेट में ले लिया जिससे पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के जानकारी मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक शव को अपने कब्जे में ले लिया गया वंही समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा पुलिस को शव नही उठाने दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा वाहन चालक के मालिक को दुर्घटनास्थल पर लाने की मांग पर अड़े रहे वंही पुलिस मूकदर्शक बनी रही। समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम बने रहने की संभावना बरकरार थी।