वेलेंटाइन डे के दिन कैसे होंगे आपके सितारे जानिए 14 फरवरी का रोमांस राशिफल ज्योतिष आचार्य श्री सुरेश कुमार आसवानी से

मेष राशि स्वामी मंगल रत्न मूंगा
वेलेंटाइन के विशेष दिन सुबह से ही आप बेहद उत्साहित रहेंगे और अपने प्रेमी-प्रेमिका से मिलने की कोशिश में जुट जाएंगे। आज जो भी कार्य करें उसमें सरप्राइज अवश्य जुड़ा हो। मिलन के लिए ऐसा स्थान चुनिए जो जमीन से ऊंचा हो यानी आप पहले तल से लेकर 50वें तल तक अपने प्रेमी से मिल सकते हैं। आपका तोहफा कई प्रकार का होना चाहिए। प्रेमी की रुचि के अनुसार उसे देशी-विदेशी चॉकलेट भेंट कर सकते हैं। यदि कोई ऐसा फल ले जाएं जो आपके प्रेमी या प्रेमिका को पसंद है तो समझिए आपने न केवल दिल की बात कह दी बल्कि उसका दिल भी जीत लिया। आपके कपड़ों में हरे रंग का प्रयोग अवश्य होना चाहिए।
वृष राशि स्वामी शुक्र रत्न हीरा
हो सकता है, आपकी अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ कुछ समय से बातें खुलकर और साफ न हो रही हों। अपने भ्रम से निकलिए और दिल खोलकर अपने प्रेम का इजहार कीजिए। वैसे भी वेलेंटाइन डे प्रेमियों का ही है। आप अपने प्रेमी को किसी रमणीक स्थान पर ले जाएं जैसे किसी बाग या किसी अन्य स्थल पर और सबसे पहले गिफ्ट दें, जैसे किताब या अन्य कोई ऐसी चीज। ऐसे फूल का गुलदस्ता दें जो आसानी से न मिलता हो। ऐसा मिष्ठान्न भेंट करें जिसे आप दोनों चाव से खाते हैं। आज के दिन लाल रंग का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि स्वामी बुध रत्न पन्ना
पिछले कुछ समय से आप बिना किसी खास बात के नाराज हों या कम खुश हों। ऐसी स्थिति आपके लिए मुंहमांगी मुराद हैं। अपने मूड को दरकिनार करें और जीवनसाथी या प्रेमी से दिल से मिलें। आपको बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। थोड़ा मुखर होकर या खुलकर वह सारी बातें आज कह डालें जो पिछले कुछ समय से आपने अपने सीने में छुपा रखी हैं। अपने जीवनसाथी या प्रेमी-प्रेमिका से मिलने के लिए होटल या रेस्तरां में एकांत तलाश कर मिलें। तीन तरह के एक-एक फूल साथ ले जाएं। इसमें एक सुर्ख रंग का अवश्य होना चाहिए। साथ में खाने से प्रेम बढ़ता है । वह सब अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेंट करें जो उसे सबसे ज्यादा पसंद हो। आपके कपड़ों में हरे रंग का पुट अवश्य होना चाहिए।
कर्क राशि स्वामी चन्द्रमा रत्न मोती
आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलने के लिए बहुत लालायित हैं। पहले बनाई हुई योजना में बदलाव लाना आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। मसलन, ऐसे स्थान पर मिलने का प्रयास करें जहां कोई नदी, तलाब, समंदर या कम से कम पानी जरूर हो। अगर कविता या शायरी करते हैं तो लिखें, नहीं तो कुछ चुनिंदा शेर याद करें और उन्हें पेश करें। पसंदीदा फल भेंट करने से और उनका सेवन करने से सामने वाले का मूड सहज होता है और मन खुश होता है। वह फल अवश्य ले जाएं जो आपके प्रेमी को पसंद हो। दो तरह के फूल भेंट करना न भूलें। जाते समय पसंदीदा चॉकलेट, पर्स या जेब में डालना न भूलें। सफेद रंग का प्रयोग अवश्य करें।
सिंह राशि स्वामी सूर्य रत्न माणकीय
जीवनसाथी या प्रेमी-प्रेमिका के साथ कोई मदभेद चल रहा है तो उसको खत्म करने का आपके पास बेहतरीन मौका है। बृहस्पति की अच्छी स्थिति होने के कारण यदि दिल के मामलों में ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो आपको सफलता प्राप्त होगी। सबसे पहले दिल की बात कहने के लिए एक ऐसे सुंदर स्थान का चयन करें जो आपको रोमांटिक होने में मदद करे। आपकी खास बात यह है कि आप दिल से बात करते हैं और फिर दिल खोलकर रख देते हैं जो आपके साथी को पसंद आएगा। अपने साथ सुंदर फूल, फल और चॉकलेट ले जाना न भूलें। बैंगनी रंग का पहनावा आपके लिए बेहद शुभ रहेगा।
कन्या राशि स्वामी बुध रत्न पन्ना
जिस दिन का आप दोनों इंतजार कर रहे थे वह दिन आज बड़ी धूमधाम से आ पहुंचा है। आपके और आपके साथी के बीच एक विचित्र बात देखने को मिलेगी कि आपके दिल की बात आपका साथी करेगा और आप उसके दिल की बात करेंगे । यह सुंदर तालमेल प्रेम संबंधों में आत्मीयता बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। कुछ चीजें आपको आश्चर्यचकित करने वाली घटेंगी। आप जो-जो भेंट अपने साथी को देंगे वैसी ही आपको भी मिलने वाली हैं। आपके फूल के बदले फूल, फल के बदले फल और चॉकलेट के बदले चॉकलेट आपको भी मिलने वाली है। पूरा ही दिन घूमने फिरने में व्यतीत होगा और मन बाग-बाग हो जाएगा। पीला कपड़ा पहनना और शुभ रहेगा।
तुला राशि स्वामी शुक्र रत्न हीरा
आप बड़ी शिद्दत के साथ वेलेंटाइंस डे मनाने का प्रयास करेंगे। मूलतः आप एक रोमांटिक व्यक्ति हैं और बहुत सुंदर तरीके से अपने रोमांस को व्यक्त करने की कला भी जानते हैं। वेलेंटाइन डे से बेहतर दिन तो जिंदगी में कम ही आते हैं इसलिए आप इस दिन का बहुत बढ़िया ढंग से इस्तेमाल करना चाहेंगे। हमारे कुछ सुझाव आपके लिए बहुत कारगर सिद्ध होंगे। आपको अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ ऐसी जगह मिलना चाहिए जहां अधिक लोग न जाते हों और यह जगह खास भी हो। मिलने के बाद एक सीजनल और एक नॉनसीजनल फूल अवश्य भेंट करें। अपने साथ विदेशी चॉकलेट का बार ले जाना न भूलें। हल्के नीले रंग का कपड़ा पहनना आपके लिए उत्तम रहेगा।
वृश्चिक राशि स्वामी मंगल रत्न मूंगा
आप उत्साहित होकर पूरे दिल के साथ आज का वेलेंटाइन त्योहार मनाएंगे। वेलेंटाइन डे पर अगर आप अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवनसाथी के साथ किसी ऐसी युक्ति का इस्तेमाल करें जो न केवल दिल को लुभाने वाली हो बल्कि जीवन को एक दृष्टिकोण भी प्रदान करने वाली हो, ऐसा करने से बहुत आसानी से अपने प्रेमी-प्रेमिका का दिल जीत लेंगे। आज के दिन आपको किसी तालाब, नदी या समंदर के किनारे मिलना विशेष अच्छा रहेगा, क्योंकि एंबीएंस या माहौल भी प्रेम-प्रसंगों में अलग फ्लेवर पैदा करते हैं। सीजनल फूल, फल और मिठाई प्रेम संबंधों में आकर्षण पैदा करेंगे इस बात का अवश्य ध्यान रखें। हल्का गुलाबी रंग पहनना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा।
धनु राशि स्वामी गुरु रत्न पुखराज
अत्यधिक उत्साहित होकर या आवेश में आकर ऐसी कोई बात न कहें जो कहने से आपका एक सुंदर त्योहार खोटा हो जाए। जीवन में कई बार मौके की नजाकत के हिसाब से एक्शन करना ज्यादा अच्छा होता है। ऐसी स्थिति में अगर कोई कविता या शायरी याद करके या लिखकर ले जाएं तो अपनी बात कहने का भी यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। फूल भी दिल की बात कहने का बहुत अच्छा माध्यम है अतः फूल अवश्य ले जाएं। ऐसा फल भेंट करना चाहिए जो आपके प्रेमी को खास प्रिय हो। मिठाई ऐसे अवसरों पर खाना या खिलाना प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता लाता है । बैंगनी रंग का पहनावा आज आपके लिए अति शुभ रहेगा।
मकर राशि स्वामी शनि रत्न नीलम
वेलेंटाइन डे पर आप अपने जीवनसाथी, प्रेमी-प्रेमिका को चौंकाने या सरप्राइज करने में सफल रहेंगे। यूं तो आप अपने प्रेम का इजहार करने से कतराते हैं लेकिन आज आप अपने प्यार का बखूबी इजहार करेंगे। आपने आज के लिए जो योजना बनाई उसको ओर बेहतर करने के कुछ सुझाव हैं। प्रेमी-प्रेमिका से ऐसी जगह मिलना चाहिए जहां आप पूर्व में चाहकर भी नहीं जा पाए। विभिन्न रंगों के फूल देकर आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को प्रभावित कर सकते हैं। आज मिठाई या चॉकलेट से काम नहीं चलेगा इसलिए पूरे दिन ही खिलाते-पिलाते रहें। अगर आज आप सफेद और लाल रंग का प्रयोग करेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि स्वामी शनि रत्न नीलम
यदि थोड़े प्रयास कर अपने दिल की बात अपने जीवनसाथी, प्रेमी-प्रेमिका से करेंगे तो वह भी आपकी बात अवश्य सुनेगा या सुनेगी। वेलेंटाइन डे का पर्व आपके जीवन में न केवल पुरानी खुशियां लौटा सकता है बल्कि संबंधों में एक नई आशा भी पैदा कर सकता है लेकिन दिल की बात एक खास अंदाज में कहने की आवश्यकता है। सबसे पहले एक बेहतरीन जगह का चुनाव करें और भूमिका के साथ बात कहना बेहतर रहेगा। एक दो फूल से काम नहीं चलेगा बहुत सारे फूलों की जरूरत है। चॉकलेट देने में कंजूसी न करें और फल भी कई प्रकार के होने चाहिए। अगर वेलेंटाइन डे पर हल्का नीला रंग पहनेंगे तो स्थितियां स्वाभाविक रूप से आपके पक्ष में हो जाएंगी।
मीन राशि स्वामी गुरु रत्न पुखराज
जितना आप अपने दिल की बात अपने प्रेमी-प्रेमिका को कहना चाहेंगे उतना ही शिद्दत के साथ वह भी अपनी बात कहना चाहेंगे। विवाह का प्रस्ताव रखने के लिए भी आज का दिन अच्छा है। वास्तव में आज आप दोनों इतने उतावले होकर एक दूसरे से मिलेंगे कि इससे यह फर्क ही नहीं पड़ेगा कि आप बातें कहां से शुरू करते हैं। आज अपने साथी के साथ पूरे दिन रहेंगे और घूमते-फिरते रहेंगे। प्रेम-मोहब्बत में पूरा दिन व्यतीत होगा और अपनी भावनाओं का इजहार बहुत सुंदर तरीके से करने में सफल रहेंगे। चूंकि बात दिल से कही जाएगी इसलिए सामने वाला भी दिल से बात सुनेगा। वेलेंटाइन डे पर अगर लाल व नीले रंग का प्रयोग करें तो बहुत अच्छा रहेगा।

श्री सुरेश कुमार आसवानी जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र
बालाजी नगर माकड़वाली रोड वेशाली नगर अजमेर
संपर्क सूत्र – 9413761512 / 961016096