मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शिवांश जैन को बनाया अपना प्रतिनिधि..

चिरमिरी – मंगलवार को मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने सर्वसम्मति से चिरमिरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिवांश जैन को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया।
शिवांश विधायक प्रतिनिधि के रूप में प्रशासकीय, राजनैतिक एवं संगठन के समस्त कार्यों विभागों व आम जनमानस में सामंजस्य स्थापित कर अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वाहन करने का संकल्प लिया।
विदित हो. कि लगातार 4 वर्षों से जैन डॉ.विनय के साथ कदम से कदम मिलाकर बहुत ही संघर्ष के दिनों में उनके साथ खड़े रहे। और उनके सभी कार्यक्रमों को सफल करने में काफी योगदान रहा। जैन क्षेत्र में सरल सहज जुझारू रुप से अपने व्यवहार से एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनाया गया। वे विधायक की अनुपस्थिति में सभी महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद होकर सभी योजनाओं का संचालन करेंगे। साथ ही नगर के विकास कार्यों से संबंधित व अन्य सभाओं में होने वाली बैठक का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके माध्यम से कोरिया कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं जिले के सर्वप्रमुख अधिकारियों को सूचित किया गया।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष शुभाष कश्यप, पार्षद बलदेव दास, प्रवक्ता प्रमोद सिंह, पार्षद मोतीलाल दास, राकेश श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल द्विवेदी ,प्रमोद सिंह, अल्लू केशरवानी, नितिन सिंह, दीपक साहू, योगेश साहू इस्लाम पार्षद राहुल मलिक, विनय रंजन, विश्वास अरुण, विश्वकर्मा राहुल कश्यप ,दुर्गा केसरवानी, शशिधर जायसवाल, आकाश बरनवाल रामप्रवेश, शिवराम बेहरा, नीरज खटीक सोनू एवं काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।