संसदीय सचिव राजवाड़े ने छतरँग में लगाई जनचौपाल ,चारो पंचायत में स्वीकृत किये लाखो रुपये के निर्माण कार्य

सुरजपुर : संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े अपने ओड़गी ब्लॉक के टीम के साथ बीते दिन छतरँग पालकेवरा के दौरे पर थे जहाँ पर उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही उनका निराकरण भी किया साथ ही चारो पंचायत छतरँग ,पालकेवरा ,घुईडीह, बड़वार को लाखों रुपये के निर्माण कार्य की स्वीकृति भी प्रदान की ।जनचौपाल में श्री राजवाड़े के समक्ष भारी संख्या में स्थानीय लोगो ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण किया।

स्वीकृत किये गए निर्माण कार्य:–

1)छतरँग ,पालकेवरा,घुईडीह,
बड़वार में प्रति पंचायत दो लाख का सेड निर्माण
2) चारो पंचायतों में एक -एक हैण्डपम्प
3) छतरँग व घुईडीह में सीसी रोड निर्माण कार्य

निर्माण कार्य जल्द ही कराने का दिया आश्वासन:-

1)घुईडीह से हर्रई नाला तक सड़क निर्माण
2)बलमा घाट से कैलाशनगर तक सड़क सह पुलिया निर्माण

भाजपा छोड़ 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का हाथ :—

जनचौपाल के दौरान संसदीय सचिव श्री राजवाड़े के समक्ष 50 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीणों ने एकसाथ कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया जिसमें कृतपाल सिंह पूर्व सरपंच,धर्मजीत,बालकरन,बालमसिह,जगप्रताप सिंह, भुवन सिंह,उमेश कुमार ,देवकुमार ,संजय कुमार,सोनू ,नन्दकुमार ,विनोद,
सुंदर साय ,लवकुमार,विनोद,रामलाल,सहसेव,शिवकुमार,रामशरण,शिवनारायण,सोनासिंह, रामाधार,लोलर सिंह,रामसिंह सहित चारो ग्राम पंचायतों के ग्रामीण एवम बैजनपाठ से राधेश्याम सहित ग्रामीणजन शामिल है।

इस दौरान प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर, गौतम कुशवाहा,कृष्णा राजवाड़े,मनिहारी लाल पैकरा,शिवबालक यादव,सर्वेश चौबे , राकेश पांडेय ,दानी पांडेय, रूपेश मरकाम,नरेंद्र सिंह, रनसाय सिंह,मन्देश गुर्जर,निरन्तर राजवाड़े,चारो ग्राम पंचायत के सरपंच ,धवर साय, धर्मजीत सिंह,जयसिंह भुनेश्वर राजवाड़े ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।