गॉंवों में दोनों हाथ उठाकर आंदोलन का किया समर्थन

पद यात्रा सोमनाथ से धरसींवा तक

रायपुर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण उधो राम वर्मा नेतृत्व में सोनाथ के ऐतिहासिक शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर पद यात्रा का शुरुवात किया गया सर्वप्रथम लखना गांव में किसानों से मिलकर कर दिल्ली में चल रहे किसानों का समर्थन मांगा किसान भाई दोनों हाथ उठाकर आंदोलन का समर्थन किया ये समर्थन खैर खुट,सगुनी,भेरवा,पड़रभठा कुंरा, धरसींवा में किसानों से समर्थन मांगा गया सभी जगह उत्साह से किसान जुड़े ,पद यात्रा 20 किलोमीटर तक चल कर धरसींवा में समापन किया गया समापन अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू अपने उद्बोधन में किसान आंदोलन को इतिहास में सबसे लंबा आंदोलन बताया तथा किसानों को आगे बढ कर किसान आन्दोलन का समर्थन करने का आह्वान किया ,छाया वर्मा राज्य सभा सदस्य ने मोदी को बिना मांगे दिया गया कला कानून बताया,अनिता शर्मा विधायक धरसींवा काला कानून वापस लेने की अपील की जनक वर्मा पूर्व विधायक काला कानून को किसानों के लिए आफत बताया कार्यक्रम को पंकज शर्मा प्रदेश महामंत्री ने किसानों को आगे आकर समर्थन की अपील की, डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष ,उतरा कमल भारती जनपद अध्यक्ष, लेमिच्छा गुरु डहरिया, द्वारका साहू , ब्लॉक कांग्रेस गण कोमल साहू,दुर्गेश वर्मा,देवा दास टंडन बलदाऊ साहू नंदलाल देवांगन, सौरभ मिश्रा, हरिशंकर निषाद, पप्पू बंजारे, जयंत साहू, डालेंद्र वर्मा मोहन वर्मा,देवेंद्र वर्मा, सुनील सोनी,मदन गोयल, कन्हैया यादव लष्मीनारायन वर्मा प्रकाश मेघानी,आशा यादव,सहित लगभग 500 किसान एवम कांग्रेस जन उपथित रहे।