कोटेया में फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुँचे कुमार सिंहदेव

सुरजपुर :प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटिया में स्वर्गीय रवि सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सूरजपुर जिला के मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव के द्वारा किया गया ।उद्घाटन मैच का प्रथम खेल नगर पंचायत प्रतापपुर एवं कुंज नगर बिश्रामपुर के मध्य खेला गया ।इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाली टीम को कुमार सिंह देव के द्वारा 21000 रुपये नगद एवं उपविजेता टीम को 15000 रुपये नगद साथ ही एक चमचमाती कप तथा पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 2100 नगद एवं टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच में गोल करने वाले खिलाड़ियों को प्रति गोल 100 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्काउट गाइड सूरजपुर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता ,ग्राम पंचायत कोटया के सरपंच प्रतिनिधि रामकेवल आयाम, उपसरपंच अनिल रवि ,नंदलाल गुप्ता, कुमेश्वर राजवाड़े, चंद्रिका, जगलाल, रूपप्रसाद , मुरलीधर केसरी , खेलप्रेमी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।