हज कमेटी ने अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाकरराज्य की खुशहाली की दुआ मांगी

रायपुर, 18 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाकर छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी।

इस अवसर पर विशेष रूप से खादिम-ऐ-आस्ताना, सैय्यद मोनीश चिश्ती और प्रदेश के गए श्रद्धालुओं में सर्वश्री जावेद नाना, अब्दुल असलम, सैयद अकबर बक्शी, सदर इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ, मोहम्मद युसुफ कासिफ रजा, अब्दुल समद, अब्दुल गुलाम मुस्तफा, पप्पू भाई, मजहर रहमान, अब्दुल रशीद उर्फ जानू, मोहसिन खान, बोनी भाई सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।