पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने स्टार लगाकर पदोन्नत हुए एएसआई(अ) को दी बधाई

सूरजपुर: जिले के प्रधान आरक्षक (अ) चित्रलेखा पटेल एएसआई(अ) के पद पर पदोन्नत हुए। गुरूवार 18 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने स्टार लगाकर इन्हें एएसआई(अ) पद पर पदोन्नति प्रदान की। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत एएसआई(अ) के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इस दौरान स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, सुलेमान लकड़ा, पंकज नेमा, जे.एन.साहू, आरक्षक पारस सिंह व महिला आरक्षक सरस्वती जांगड़े मौजूद रहे।