रायपुर , रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लाखेनगर और भैरव नगर चौरसिया कॉलोनी मार्ग की शराब दुकान का नए वित्तीय वर्ष में आबंटन नहीं किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप ही निर्णय लिया जाएगा।
कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि घनी आबादी और चौक चौराहों में शराब दुकानें बंद करने की जनता की मांग को नजरअंदाज कर शराब दुकानों का आबंटन किये जाने से क्षेत्र में अनेक तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है जिनके कारण नागरिकों में रोष है। चौरसिया कॉलोनी भैरव नगर के साथ लाखे नगर मुख्य मार्ग में भी शराब दुकान है जिन्हें बंद किए जाने की मांग वर्षों से क्षेत्र की जनता कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर से दोनों दुकानों के साथ ही घनी आबादी या व्यवसाय की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों की शराब दुकानों का नए वित्तीय वर्ष में टेंडर ही नहीं जारी करने की मांग की जिस पर उन्होने कहा कि सरकार इसका अध्ययन करा रही है, जन भावनाओं का सम्मान करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। जनता की परेशानियों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।