मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गृह प्रवेश

रायपुर , मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज शाम राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित ’मुख्यमंत्री निवास’ में गृह प्रवेश किया। उन्होंने इस अवसर पर विधिवत रूप से पूजा-पाठ किया और परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सदस्य  टी.एस. सिंहदेव,  ताम्रध्वज साहू सहित अन्य सदस्यगण, विधायकगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य सचिव  सुनील कुजूर, पुलिस महानिदेशक  डी.एम. अवस्थी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद  बघेल अभी तक राज्य अतिथि गृह ’पहुना’ में निवास कर रहे थे।