राष्ट्रीय स्काउटर गाइडर कैम्प के लिए सुरजपुर की टीम रवाना

सूरजपुर : नेशनल लेवल कोविड प्रोटेक्शन कम इनवारमेंट अवेरनेस प्रोग्राम के लिए सूरजपुर जिले से दो स्काउटर बलभद्र देवांगन शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान और गुलाब देवांगन मा.शाला धरतीपारा एवं दो गाइडर सुश्री कौशल्या मलिक मा.शाला परसिया एवं चंद्रमणी कन्या उ. मा. विद्यालय भैयाथान का चयन हुआ है।
इस राष्ट्रीय कैम्प में पूरे भारत के स्काउटर गाइडर सम्मिलित होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर, बलौदाबाजार,गरियाबंद, बालोद के स्काउटर गाइडर भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम जम्मू कश्मीर, कटरा व वैष्णो देवी में दिनांक 24.02.21 से 28.02.21 तक सम्पन्न होगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक महामारी कोविड 19 संरक्षण सह पर्यावरण जागरूकता से अवगत कराना है।

जिले के स्काउटर गाइडर के राष्ट्रीय कैम्प में चयन होने पर विनोद कुमार रॉय (जिला शिक्षा अधिकारी), रामदत्त पटेल (जिला प्रशिक्षण आयुक्त), उमेश गुर्जर (जिला सचिव), गोवर्धन सिंह (जिला काउंसलर), कृष्ण कुमार ध्रुव (जिला मीडिया प्रभारी भारत स्काउट गाइड संघ सूरजपुर), अरुणा किंडो (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड), सुश्री अभय मुरुम(जिला संगठन आयुक्त गाइड), प्रेमसिन्धु मिश्रा सचिव प्रतापपुर, असफाक अली सचिव प्रेमनगर, विजेंद्र साहू सचिव रामानुजनगर, अशोक दुबे सचिव भैयाथान, चित्रकान्त जायसवाल सचिव सूरजपुर, कुंजलाल यादव सचिव ओड़गी, मीना राजवाड़े रेंजर लीडर, विनय तिवारी रोवर लीडर, धनेशरी राजवाड़े गाइडर, सरिता गोस्वामी गाइडर, बुधराम पैंकरा रोवर लीडर आदि ने इनके द्वारा सूरजपुर जिले का मान बढ़ाने पर हर्ष व्यक्त किया है एवं सकुशल वापसी की शुभकामना भी दी है।