पटना :बिहार के शेल्टर होम मामले में नीतीश सरकार को फटकार लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भी लताड़ लगाई है. इस मामले की दोबारा सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खेल रहे हैं. आपको पता नहीं कि आपने क्या किया है.
इस मामले में नाराज़ कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि आपने 31 अक्टूबर को कहा था कि एके शर्मा जांच टीम के सीनियर मोस्ट अफसर होंगे. तो फिर जांच की निगरानी कर रहे एके शर्मा का ट्रांसफर क्यों कर दिया गया?.
सुप्रीम कोर्ट ने एके शर्मा को हटाए जाने से नाराजगी जताते हुए उस वक्त के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट की इस तल्ख टिप्पणी के बाद नीतीश कुमार पर लालू यादव ने तंज कसा है. आरजेडी प्रमुख ने तंज कसते हुए ट्विट किया कि ‘का हो नीतीश? कुछ शर्म बचल बा कि नाहीं’.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए लिखा कि सीएम नीतीश कुमार में शर्म ही नहीं बची है. आरजेडी नेता ने ‘शर्म होगी तो करेंगे ना? शर्म तो इन्होंने जिस दिन जनादेश की डकैती की थी, उसी दिन उतार फेंकी थी. जिसमें शर्म नहीं बची हो उसे क्या कहते है?’
CBI का दुरुपयोग कर नीतीश कुमार सहित भाजपा-जदयू के संलिप्त मंत्रियों को मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में बेदाग़ बचाने की मोदी सरकार की कोशिश भारी पड़ी।
जाँच अधिकारी एके शर्मा के स्थानांतरण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI को अदालत की अवमानना का दोषी पाया है।
चाचा अब चालाकी नहीं चलेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 7, 2019