गरियाबंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण 01 से 03 मार्च तक

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति,कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पद प्रसारित कर आवेदन आॅनलाईन आमंत्रित किये गये थे। 01 से 03 मार्च तक प्राप्त आवेदनों का परीक्षण आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल. आर. कुर्रे ने बताया कि 01 मार्च 2021 को टी.जी.टी अंग्रेजी के 29 अभ्यर्थी, टी.जी.टी विज्ञान के 100 अभ्यर्थी एवं 02 मार्च 2021 को टी.जी.टी हिन्दी के 87 अभ्यर्थी, टी.जी.टी गणित के 96 अभ्यर्थी तथा 03 मार्च को टी.जी.टी सामाजिक विज्ञान के 106 अभ्यर्थी प्राप्त आवेदन के परीक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थियो को सम्पूर्ण मूल दस्तावेज एवं एक-एक सत्यापित प्रति के साथ में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देना होगा। निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी को पृथक से अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।