कोनी राजस्व निरीक्षक सन्ध्या नामदेव सीमांकन ने किया किसान से पैसों की मांग, कलेक्टर से हुई शिकायत

बिलासपुर-: कोनी राजस्व निरीक्षक सन्ध्या नामदेव के विरुद्ध पैसो की मांग को लेकर कोनी के किसान राजकुमार यादव ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से शिकायत आवेदन प्रस्तुत की है जिसमे लिखा गया है की एक वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पिता सीताराम यादव की कोनी स्तिथ भूमि जिसका खसरा न 374/2 का विधिवत सीमांकन करने आवेदन लगाया था जिसका आज तक सीमांकन नही हो पाया है जब किसान राजस्व निरीक्षक सन्ध्या नामदेव से इस बारे पूछा तो उससे पैसो की मांग की और पैसा नही देने पर सीमांकन नही होगा स्पष्ठ कहा है।

कृषक राजकुमार यादव जब राजस्व निरीक्षक के चक्कर काट काट कर थक गया तो उसने थक हार कर बिलासपुर कलेक्टर के दर पर जाकर गुहार लगाई की उसके पिता की जमीन का विधिवत सीमांकन करा दिया जाए और पैसो की मांग करने वाले राजस्व निरीक्षक सन्ध्या नामदेव पर सख्त सख्त कार्यवाही की जाए।