पं. श्यामशरण शुक्ल की जयंती पर शहर काँग्रेस ने किया नमन

पं.श्यामशरण शुक्ल द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेको कार्य किए-गिरीश दुबे

रायपुर 27 फ़रवरी 21 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पं.श्यामशरण की जयंती पर उनको नमन किया गया।
गाँधी मैदान स्थित काँग्रेस भवन में उनकी छाँयाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी गयी।
श्रधांजलि सभा में उपस्थित विधायक अमीतेष शुक्ल,शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की श्यामाचरण जी द्वारा कृषि के छेत्र में,छत्तीसगढ़ के विकास के लिए किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
आज के इस कार्यक्रम मे जगदीश आहूजा ब्लांक अध्यक्ष सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी माधव साहू दाऊलाल साहू देवकुमार साहू दिनेश ठाकुर शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे सुनीता शर्मा मुन्ना मिश्रा कामरान अंसारी संगीता दुबे दीपा बग्गा सचिन शर्मा नवीन चंद्राकर माधो छुरा नितिन ठाकुर पुष्पराज वैध निर्मल पांडे दीपक चौबे मुमताज़ हुसैन निलकंठ जगत दिलशाद हुसैन राजेश तांडी सेवक महानद बास्टो बेहरा जय सोनकर संदीप बारले दिवाकर साहू आमिर खान तबस्सुम बानो मल्लिका प्रजापति शशि शर्मा शिव वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।