समाजसेवी यूवा बृजेश ने विक्षिप्त युवक को पहुचाया उसके घर,परिजनों में खुशी व्याप्त

भैयाथान:- विकासखण्ड के ग्राम सत्यनगर निवासी समाज सेवी यूवा बृजेश प्रताप सिंह ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलाने में मदद की है जिससे उसके परिवार में खुसी का माहौल है

ज्ञात हो कि श्री सिंह को बीते 25 फरवरी को एक विक्षिप्त व्यक्ति संदिग्ध हालत में मोहली चौक में मिला था जिसे वे अपने घर सत्यनगर ले गए जहां उसका देखभाल करने लगे। और समय -समय पर उसके बारे में पूछते रहते, एकाद दिवस बीतने पर कुछ जानकारी बृजेश सिंह को मिली जिसपर उंन्होने इंटरनेट के माध्यम से बिहार राज्य के सिवान जिला पुलिस से सम्पर्क किया, जहां से उन्हें दरौली थाने का नंबर मिला और उक्त थाने के सबइंस्पेक्टर विनोद सिंह को विक्षिप्त व्यक्ति का फोटो भेजकर पहचान करायी गयी जिसे मुन्ना कुमार प्रजापति उम्र 26 पिता स्व. जगनारायण प्रजापति जाती कुम्हार निवासी कृष्णपाली जिला सिवान (बिहार) के नाम से पहचान कर उसकी पुष्टि की गयी। और बताया गया कि उसके चाचा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में काम करते हैं । जिन्हें सूचना दी गई। सूचना पाकर मुन्ना के चाचा तत्काल उसे लेने शुक्रवार को भैयाथान पहुंचे। मुन्ना को पाकर उसके चाचा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बृजेश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और थाने के माध्यम से मुन्ना को अपने सुपुर्दगी में लिया। समाजसेवी बृजेश प्रताप सिंह ने कहा की आज के युवा वर्ग जिस प्रकार सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं । उसका सही जगह पर उपयोग करें। अगर इस प्रकार कोई संदिग्ध हालत में मिलता है तो नाम पता पुछ कर इंटरनेट के माध्यम से उसका पता लगाया जा सकता है और पुलिस का सहयोग लेकर उसकी पहचान की जा सकती है । हमारे द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास किसी को अपने घर व परिजनों तक पहुंचा सकता है। श्री सिंह द्वारा किया गया यह कार्य क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है ।