रायपुर-नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज यहां राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृति भवन में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. डहरिया ने स्वर्गीय देवदास स्मृति सभा भवन का लोकार्पण किया। डॉ. डहरिया ने कहा कि सतनामी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रगति के लिए निष्ठा और ईमानदरी से काम करना चाहिए। समाज को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा मंे निरंतर प्रयास करना चाहिए। महिलाओं को भी समाजिक विकास के लिए सामने आने की जरूरत है। डॉ. डहरिया ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने सतनामी समाज के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में माल खरौदा के पूर्व विधायक श्री निर्मल सिन्हा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री पी.आर. गहने शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस.एल. कोशले, श्री अलख चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।