सूरजपुर की स्काउट गाइड्स की टीम ने राज्य स्तरीय शिविर पंचमढ़ी में लिया भाग

सुरजपुर : जिले के स्काउट गाइड्स की टीम ने राज स्तरीय
पर्वतारोहण ,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन ,साहसिक गतिविधि शिविर पंचमढ़ी में भाग लिया।

गौरतलब है की इस शिविर का आयोजन 24.02.2021 से 28.02.2021 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट पंचमढ़ी ( म. प्र) के किया गया जिसमें भाग लेने हेतु जिला सूरजपुर से जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, पदेन जिला कमिश्नर जिला सुरजपुर के आदेश अनुसार आर. डी. पटेल .डी. टी .सी., उमेश कुमार गुर्जर .जिला सचिव, बी .आर .देवांगन डी ओ सी. मार्ग दर्शन ,गोवर्धन सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी दिलीप पटेल,प्रभारी रीता गिरी. बृजेन्द्र भारती,गाइड / रेंजर हेमलता पात्रे. रितु देवांगन. पुष्पा वर्मा .सरमिना सिंह. निशा पटेल. दीपा सिंह. प्रियंका राजवाड़े .प्रज्ञा प्रजापति. सरिता अनंत .गूंजा वर्मा स्काउड्स/रोवर .रामवंश पटेल. राजकुमार कुशवाहा .सदानंद कुशवाहा .रामानंद पटेल .उत्कर्ष पटेल .परमेश्वर पटेल. प्रिंस वर्मा. हिमांशु पटेल .अमन कुमार देवांगन. संदीप कुमार शामिल हुए।
जिन्होंने पांच दिवसीय एडवेंचर कार्यक्रम में ट्रेनिंग सेंटर,वेडेन पावेल भवन, कुन्जरो भवन, किरोडीमल महल, कप बुलबुल पार्क,राजेन्द्र गिरी पार्क,बी फाल,धूपगढ पहाड़,धिमन स्क्वेयर,थर्मन पार्क,नागाजिया पार्क पर ट्रैकिंग के साथ -साथ फ्री बीइंग मी,यू रिपोटर आत्मरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
साथ ही हार्स राइडिंग,अर्चरी,रायफल शूटिंग,वोटिंग,टायर सुरंग,चिमनी चढाई,टायर क्रासिंग,रोप क्लाइमिंग,कमांडो ब्रीज,स्काई साइक्लिंग,मीड प्वाइंट, पैरलल पोल,राक क्लाइमिंग,जिप लाइन आदि साहसिक गतिविधियों में सभी प्रभारी,स्काउट,गाइड,रोवर एवं रेंजर ने हिस्सा लिया।

इस दौरान कैम्प फायर में प्रतिदिन मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शिविर समापन दिवस पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।असिसटेंट डायरेक्टर एस एस राय ,इंसट्रक्टर अमन सिंह ठाकुर,बिलकिस शेख,शुभश्री राना ,साजिद मोहम्मद द्वारा शिविर के सभी गतिविधियों का बेहतरीन संचालन किया गया।