पंचमी का आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है, आज के दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती की कृपा से ही विद्या, बुद्धि, वाणी और ज्ञान की प्राप्ति होती है। अत: छात्रों के लिए सरस्वती देवी के मंत्र बहुत फलदायी कहे गए हैं। इनके द्वारा सरस्वती साधना करने से साधक को स्मरण शक्ति, बुद्धि, विद्या और अच्छा स्वास्थ्य सभी कुछ प्राप्त होता है। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा मे भाग लेने वाले व्यक्तियों को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन को मां सरस्वती का जन्मदिवस माना जाता है. हिंदु धर्म में प्रचलित कथा के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन ही ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती की सरंचना की थी. एक ऐसी देवी जिनके चार हाथ थे, एक हाथ में वीणा, दूसरे में पुस्तक, तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था. ब्रह्मा जी ने इस देवी से वीणा बजाने को कहा, जिसके बाद संसार में मौजूद हर चीज़ में स्वर आ गया. इसलिए ब्रह्मा जी ने उस देवी को वाणी की देवी नाम दिया. इसी वजह से मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला की देवी कहा जाता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की खास पूजा की जाती है.