अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रायपुर पुलिस का WALK FOR A CAUSE” 07 मार्च को

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा “WALK FOR A CAUSE” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 07 मार्च 2021 दिन रविवार को प्रातः 07ः00 बजे मरीन ड्राईव तेलीबांधा रायपुर से घड़ी चौक(आना-जाना) तक 03 किलोमीटर का वाॅक किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में आप सभी मीड़िया के साथीगण दिनांक 07 मार्च 2021 को प्रातः 06ः30 बजे मरीन ड्राईव तेलीबांधा में सादर आमंत्रित है।

रायपुर पुलिस द्वारा मीडिया के साथीगण से अपील की जाती है इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अधिक से अधिक महिलाओं सहित आमजनों तक इस संदेश को पहुंचाने के साथ ही रायपुर पुलिस की इस मुहिम में स्वयं शामिल होकर अधिक से अधिक महिलाओं एवं आमजनों को शामिल होने हेतु पुलिस का सहयोग करें।