अंग्रेजी शराब तस्कर गिरफ्तार,स्कॉर्पियो से कर रहे थे शराब की तस्करी

कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 06.03.2021 को थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एम0पी0 टीए-1888 शराब बिक्री करने मनेन्द्रगढ होते हुये जा रही है।
इस सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तथा कार्यवाही हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण उके के निर्देश पर थाना मनेन्द्रगढ टीम के द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 पर नर्सरी पुल के पास मुखबीर द्वारा बताये स्कार्पियो को रोका गया उसमें सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास जायसवाल पिता विरेन्द्र जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी देवगई लखवरिया थाना खेरहा जिला शहडोल (म0प्र0) बताया।
गाडी की तलाशी लेने पर 20 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 1000 पाव 180 लीटर, कुल 1,30,000 रुपये कीमती और एक स्कार्पियो क्रमांक एम0पी0 टीए-1888 ,कीमत- 7,00,000/ रूपये जप्त किया गया।
आरोपी से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश भेजा गया।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक बी.के. सिंह, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा,विद्यानन्द,राजेश कुमार, पुरूषोत्तम बघेल एवं सैनिक सुरेश रजक का सराहनीय योगदान रहा।