लखनऊ : कांग्रेस महासचिव के तौर पर उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा का एक ऑडियो संदेश जारी हुआ है. अपने सन्देश में प्रियंका ने लोगो से साफ़ तौर पर कहा है की वह ‘नई तरह की राजनीति’ शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी.
पिछले महीने नई नियुक्तियों की घोषणा होने के बाद ये लोग इस अहम राज्य का दौरा कर रहे हैं. प्रियंका ने कांग्रेस के शक्ति ऐप के जरिए कहा, ‘मैं आप सब से मिलने के लिए कल लखनऊ आ रही हूं. मुझे उम्मीद है कि साथ मिल कर हम नई तरह की राजनीति शुरू करेंगे, ऐसी राजनीति जिसमें आप सब हित धारक होंगे…मेरे युवा मित्रों, मेरी बहनों और यहां तक कि सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनी जाएगी.’
बतादें प्रियंका गाँधी के कांग्रेस महसचिव बनते ही कांग्रेस की महिलाओ में भी काफी जोश बढ़ गया है और महिलाओ ने साफ़ तौर पर कहा है की प्रियंका के कांग्रेस में आने से कुछ दिनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावो में कांग्रेस को भरी सफलता भी मिलेगी .