कोरिया : बी.आर.सी भवन सोनहत में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नि:शक्त बच्चों के आकलन शिविर का आयोजन किया गया

कोरिया। समग्र शिक्षा अभियान जिला कोरिया के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान जिला कोरिया के निर्देशानुसार दिनांक 8 मार्च को बी.आर.सी भवन सोनहत में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नि:शक्त बच्चों के आकलन शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम सोनहत श्री प्रशांत कुशवाहा जी ने शिविर में उपस्थित होकर आयोजन स्थल का मुआयना किया, पलकों तथा बच्चों से बात कर उनका हाल जाना तथा शिविर स्थल पर कोविड-19 नियमों का पालन होते देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में जिला मिशन समन्वयक श्री अजय कुमार मिश्रा तथा सहायक परियोजना समन्वयक श्री श्यामा शंकर जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का नियोजन किया। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक डॉ गौतम सिंह पैकरा (अस्थि रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर योगेश्वर सराठिया (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर देवेंद्र चौहान (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर बलवंत सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहे। शिविर में कुल 55 निशक्त बच्चों द्वारा पंजीयन कराया गया था।

चिकित्सकों द्वारा सभी आवेदक निशक्त बच्चों का आंकलन करने के पश्चात कुल 44 पात्र बच्चों को नवीन निःशकत्ता प्रमाण पत्र तथा पुराने आवेदनों का नवीनीकरण किया गया। शिविर में दूरदराज से आए बच्चों के लिए पासपोर्ट फोटो खिंचाने तथा भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री सोभनाथ सिंह जी के सतत मार्गदर्शन तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री जागेश्वर राम भगत की उपस्थिति में नि:शक्तता आकलन शिविर का सफल आयोजन किया गया। बी.आर.पी श्रीमती जूदिका किंडो ने बी.आर.सी सोनहत श्री एरोन बखला के कुशल निर्देशन एवं निगरानी में आकलन शिविर निर्विघ्न संपन्न कराया।

कार्यक्रम में सतत सहयोग देने के लिए श्री दिनेश तिवारी, श्री वीरेंद्र मिश्रा, श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री गोपी सिंह, श्री विमल राजवाड़े, श्री आनंद प्रकाश एक्का, श्री कमलेश चंद्र मारिक, श्री धर्मपाल चौधरी, श्री आश्रित तिर्की, श्री अर्जित तिर्की, श्री हुलेश्वर प्रसाद, श्री गुलशन पाण्डेय, अली मोहम्मद, श्री मारुति शर्मा, श्री बुधराम, श्री बिहारी लाल राजवाड़े एवं श्री विजय प्रसाद उपस्थित रहे।