राजिम माघी पुन्नी मेला का निरीक्षण करने पहुंचे कमीश्नर टोप्पो

रायपुर संभाग के कमीश्नर टोप्पो ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला की व्यवस्थाओं को निरीक्षण करने मंगलवार शाम रायपुर संभाग के कमिश्नर ए.के. टोप्पो राजिम पहुंचे। उन्होंने महानदी आरती घाट, राजस्व विभाग स्टाॅल, मुख्यमंच तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री टोप्पो ने मेले में साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सम्बंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धाुलओं को पेयजल, शौचालय और विश्राम की व्यवस्था पर संतोष जताया। इस दौरान वे मीडिया सेंटर पहुंचकर प्रचार-प्रसार सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित है।

इस वर्ष मेला का शुभारंभ माननीय विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास जी महंत एवं संत समागम समारोह का शुभारंभ माननीया राज्यपाल महोदया सुश्री अनसुईया उईके द्वारा किया गया। समापन अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। समापन समारोह की आवश्यक तैयारियां किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेले में आने वाले दर्शनार्थियों से सावधानी बरतनी अपील की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पहली बार विश्राम स्थल (तीन डोम) की व्यवस्था की गई है। मूलभूत सुविधाएं जैसे – पेयजल, बाॅयो शौचालय, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था पुरे मेला क्षेत्र में किया गया है, जो कि सराहनीय है। मेला स्थल पर शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने 14 विभागों के स्टाॅल लगाए गए हैं। व्यवस्थाओं का नियमित माॅनिटरिंग प्रभारी अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत किया जा रहा है, इससे व्यवस्था में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्थानीय पंडितों एवं समिति द्वारा प्रतिदिन महानदी आरती का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों की टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसे लोग पसंद कर रहे है।

मौके पर मौजूद अपर कलेक्टर श्री जेआर चौरसिया ने बताया कि मेले में अभी तक लगभग 200 साधु-संतों का मेला में स्वस्फूर्त आगमन हुआ है। मेले में पहुंचे साधु-संतों, नागा साधुओं, स्थानीय संतों, कबीर पंथी के लिए विश्राम स्थल एवं भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है साथ ही मेले में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों एवं कलाकरों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था किया गया है। मेले का मीडिया सेंटर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सोशल मीडिया और सीधा प्रसारण के माध्यम से भी मेले की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री जीडी वाहिले, जनसम्पर्क के उपसंचालक श्री एमएस सोरी, तहसीलदार श्री ओपी वर्मा, राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री पोषण साहू मौजूद थे।