पुलिस अधीक्षक ने किया सारासोर मेला स्थल का निरीक्षण

सुरजपुर: पुलिस अधीक्षक सुरजपुर राजेश कुकरेजा महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर धार्मिक मेला स्थल सारासोर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने पूजा अर्चना कर मेला स्थल का निरीक्षण किया साथ ही मेला व्यवस्था को व्यवस्थित कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने रणनीति बनाई ।

इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप राजवाड़े ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर,थाना प्रभारी भटगांव निरीक्षक किशोर केवट ,थाना झिलमिली निरीक्षक आर एस पैकरा , चेन्द्रा चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।