कोरिया पुलिस का भव्य आयोजन उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 महिलाओं का हुआ सम्मान

कोरिया! पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार ‘अभिव्यक्ति ‘ महिला जागरूकता कार्यक्रम सप्ताह का आयोजन दिनांक 8-03-2021 से 14-03-2021 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर 9 मार्च को एसईसीएल क्लब बैकुंठपुर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में राजनीतिक महिला नेत्रियों,महिला प्रशासनिक अधिकारियों,शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस,सहकारिता, बैंकिंग के साथ विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान पुलिस विभाग द्वारा किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
राजनीति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं में पूर्व संसदीय सचिव वर्तमान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि प्रदेश सह संयोजक श्रीमती चंपा देवी पावले, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया श्रीमती रेणुका सिंह, महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल, अध्यक्ष नगर पंचायत नई लेदरी श्रीमती सरोज यादव, एमआईसी मेंबर नगर पालिका परिषद चिरमिरी फिरोजा बेगम, विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत कोरिया सुश्री शैलजा सिंह प्रशासनिक क्षेत्र में उप वन मंडलाधिकारी दक्षिण बैकुंठपुर श्रीमती जैनीग्रेस कुजूर ,तहसीलदार बैकुंठपुर श्रीमती ऋचा सिंह, नायब तहसीलदार सोनहत श्रीमती अंकिता पटेल, सहायक श्रम पदाधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती पायल शर्मा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएमओ केंद्रीय चिकित्सालय आमा खेरवा मनेंद्रगढ़ डॉ नम्रता सिंह, संचालिका डॉ शर्मा नर्सिंग होम बैकुंठपुर डॉक्टर रजनी शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर डॉ. कलावती पटेल, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. स्वाति वन्सरिया, नेत्र चिकित्सक डॉ. मधुरिमा पैकरा, कोविड सेंटर चरचा कालरी डॉ. सुलेमिन मिंज, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कटगोड़ी डॉ. एल्विना ग्रेस, ग्रामीण चिकित्सा सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसुख श्रीमती श्वेता तिवारी, नर्सिंग स्टाफ कोविड केयर सेंटर चर्चा कॉलरी श्रीमती आराधना सैमुअल, ओ. टी. नर्स कुमारी रंजू गुप्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मंजू चक्रधारी, श्रीमती यशोदा कुशवाहा, श्रीमती सविता साहू शिक्षा विभाग से प्राचार्य शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर डॉ. रंजना नीलिमा कच्छप, सहायक प्राध्यापक हिंदी डॉ. कामिनी सिंह, प्राचार्य शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर श्रीमती कृपा कल्याणी टोप्पो, व्याख्याता श्रीमती अमिता त्रिवेदी, श्रीमती स्वर्णलता पांडेय, अधीक्षिका कन्या छात्रावास कटगोड़ी श्रीमती पुष्पा बड़ा, प्रधान पाठक श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती मनाश्री एक्का, श्रीमती अर्पणा मिश्रा, शिक्षिका सुश्री परवीन बानो, श्रीमती सुमन नायक, समीक्षा सिंह, सुनीता कुजुर,श्वेता सोनी, प्रियंका पटेल, नीतू कुशवाहा, अंजलि पिल्लई, प्रीति नामदेव, खुशबू दास, वीरांगना श्रीवास्तव, प्रतिभा नागर, रीता चटर्जी, दीपिका चंदा, मारीना टोक्नो, स्नेहा श्रीवास्तव, विधात्री सिंह, सविता राय, मोनिका जायसवाल, जेनी ग्रेस कुजूर, नीतू वर्मा, मल्लिका रुद्रा, सविता राय, जेल शिक्षिका श्रीमती विवेक सिद्धकी
विविध क्षेत्र बैंकिंग क्षेत्र से सुश्री मनीषा सिंह, बीमा क्षेत्र से एमडीआरटी अभिकर्ता श्रीमती नीलम मिश्रा, पावर लिफ्टिंग 57 किलोग्राम वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट प्रयोगशाला सहायक सुश्री अलीशा शेख पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, उप निरीक्षक श्रीमती रंभा साहू, प्रधान आरक्षक श्रीमती कीर्ति तिवारी, महिला आरक्षण श्रीमती प्रतिमा तिर्की कृष्णा कांति कुशवाहा, कांति केरकेट्टा सम्मानित हुए।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी ने बताया कि महिला जागरूकता कार्यक्रम का संचालन 1 सप्ताह तक किया जावेगा जिसके अंतर्गत द्वितीय दिवस- शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्म रक्षार्थ, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी जावेगी। तृतीय दिवस- जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को मानव तस्करी, कैरियर गाइडेंस, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही प्रताड़ना, नशा मुक्ति पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।चतुर्थ दिवस- सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि में जाकर छेड़छाड़, मानव तस्करी, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। पंचम दिवस- व्यवसायिक एवं शैक्षिक संस्थान स्कूल/कॉलेजों में जाकर साइबर सुरक्षा, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार,कैरियर काउंसलिंग आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। षष्टम दिवस- हाट बाजार, मेला मड़ई, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, घरेलू हिंसा आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। सप्तम दिवस- महिलाओं हेतु खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा व कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित होगा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात सैनिक महेश मिश्रा व आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर साव ने किया