बूढ़ादेव भगवान की महाआरती

भिलाई। गोडवाना समाज बूढ़ादेव देवालय खुर्सीपार भिलाई नगर के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बूढ़ादेव भगवान की पूजाअर्चना और महाआरती की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए। विधायक देवेंद्र समाज के लोगों के साथ भगवान बूढ़ा देव की विधि विधान से पूजा अर्चना की और सब को महाशिवरात्रि पर्व की शुभाकामनाएं देते हुए सब के हित और विकास के लिए प्रभू से प्रार्थना की।

साथ ही इस अवसर पर समाज की बेटियों ने कविता पाठ और भाषण कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिससे विधायक देवेंद्र यादव काफी प्रभावित हुए। विधायक देवेंद्र यादव ने बच्चों की खूब तारिफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। समाज के अध्यक्ष घनश्याम सिंह मंडावी ने बताया कि पिछले साल महाशिवरात्रि पर विधायक देवेंद्र यादव समाज की आमत्रंण पर पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए है। तब उन्होंने समाज की मांग पर बूढ़ादेव देवालय के सौंदर्यीकरण सहित किचन शेड और बाउंड्रीवाल निर्माण की घोषणा की थी और एक साल में काम पूरा कराया। इसलिए इन विकास कार्यों का विधायक देवेंद्र यादव के हाथोें से लाेकार्पण कराया गया। विधायक देवेंद्र यादव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा आपसब के साथ हू आप का बेटा, भाई, मित्र के रूप में। जब भी आप मुझे बुलाएंगे मैं हमेशा आप के साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर जंगो लिंगो आदिवासी महिला समिति अध्यक्ष तजेश्वरी ठाकुर, महासचिव हरिशचंद कुंजाम आदि उपस्थित रहे।