महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर भारत स्काउट्स गाइड्स हाइक रैली व स्वच्छता जागरुकता अभियान का शुभारंभ…

कोरिया-महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया के 23 स्काउट्स, 39 गाइड्स एवं 16 स्काउटर – गाइडर ने सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग शैलेंद्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में हाइक रैली व स्वच्छता जागरुकता अभियान हिरागिर दफ़ाई के पंचवटी पर्वत में आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ गाइड विंग से श्रीमती जेरमिना एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड)कोरिया के निर्देशन व जिला संगठन आयुक्त (गाइड)सुश्री शशि तिग्गा,गाइडर सुचिता टोप्पो के नेतृत्व में ध्वज शिष्टाचार से हुआ। तुरंत बाद हाइक रैली व स्वच्छता जागरुकता अभियान जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट)शांतनु कुर्रे व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)नागेश्वर साहू एवम जिला क्वार्टर मास्टर दान बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चे एवं स्काउटर – गाइडर हाईक रैली के रूप में पर्वत पर चढ़ते हुए नारों के रूप में स्वच्छता जागरुकता हेतु श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए मंदिर स्थल तक पहुँचे।सभी बच्चे प्रकति के सुंदर प्राकृतिक चित्र और आधी चिरिमिरी को एक ही फ्रेम में देख रोमांचित हो गए। पर्वत के ऊपर मंदिर प्रांगण में क्षणिक विश्राम के बाद रिफ्रेशर के रूप में जिला संघ के आजीवन सदस्य प्रवासी गौड, नगर पालिक निगम चिरमिरी के एल्डरमैन उमाशंकर अलगमकर व स्काउटर सुनील बड़ा के सहयोग से बिस्कुट,चॉकलेट,बर्फ गोला पूरी हाईक टीम को वितरित किया गया।रिफ्रेशमेंट के बाद महात्मा गांधी दल शा.उ. मा. विद्यालय चित्ताझोर पोड़ी चिरमिरी के स्काउट- गाइड के बच्चों ने मंदिर प्रांगण के परिसर में विशेष सफ़ाई कार्य करते हुए साफ सफाई किया एवं श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव हेतु सजग रहने और आसपास साफ स्वच्छ रहने व रखने की अपील की। विशेष सफाई कार्य के बाद सभी ने भगवान के दर्शन लाभ लिया और वापसी रास्ते पर पुनः सफाई कार्य व नारों के साथ श्रद्धालुओं को जागरूक कर पर्वत से उतर रहे थे।इसी बीच मार्ग में नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा के साथ पार्षद गण और एल्डरमैन गण सभी में बच्चों के उत्साह और सेवा कार्य को देख प्रशंसा करते हुए मनोबल बढ़ाया।जिला संघ के व बच्चों के आग्रह पर पूरी नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधि गणों ने पूरी हाईक टीम के साथ भोग ग्रहण किया।शा0उ0मा0विद्यालय चिताझोर पोंडी के प्राचार्य व स्काउटर सुनील बड़ा के द्वारा भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई और मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भोग वितरण स्काउटर के. प्रफुल्ल रेड्डी,श्याम आण्डिल ,वंशगोपाल ने किया।कार्यक्रम में विशेष सहयोग वार्ड 15 के पार्षद रूपनारायण सिंह व वार्ड 11 के पार्षद मुकेश बिनकर , जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ ओमप्रकाश खैरवार, लकेश सिंह व मनोज प्रधान एवं नगर पालिक निगम के स्वच्छ्ता प्रभारी गोपाल मालिक एवं कर्मचारीगण ने दिया।रैली मे सुचिता टोप्पो,सोनम कश्यप,अंजू महंत ,धनमत पड़ौती, शिक्षिका सुनीता कुर्रे,बसंत महंत,श्रीमती संतोषी साहू उपस्थित रहे।राष्ट्रपति स्काउट अजीत शर्मा,राज्यपाल स्काउट आदर्श सारथी,महेश्वर नाहक,गाइड लतीफा गौड़ ,कंचन शर्मा ,अंजनी साहू,दीप्ति दास,अर्चना शर्मा, पूनम शर्मा, गुंजा, कशिश,सरिता,गायत्री सेठी, सम्मिलित रहे।