नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता हमारे खिलाड़ी

भिलाई। 69th सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला का आयोजन भुवनेश्वर ( उड़ीसा) मैं दिनांक 5.3.2021 से 11.3.2021 तक आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मैं छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष एवं महिला टीम भी भाग ले रही है भाग लेने वाले पुरुष खिलाड़ियों का नाम शेखर सिंह मनीष सिंह राहुल रेड्डी देवेंद्र साहू विजय कुमार राणा प्रताप सिंह एलेक्स पैट्रिक रवि राजशेखर हरीश कुमार देवांगन सोनू एवं महिला खिलाड़ियों का नाम सिमरन सिंह मोनिका सिंह आशा सिंह जय श्री साहू कविता साहू वर्षा देवांगन प्रिया शिखा सुषमा कविता नीलू वर्मा आस्था शर्मा साक्षी तीन टीमों के कोच मैनेजर श्री ओपी सिंह ख्वाजा अहमद श्री अरुण यादव श्री पी मनोज श्री आनंद चौरसिया है| छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल टीम को भेजने की जवाबदारी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ को दिया गया था जिसमें माननीय विधायक श्री देवेंद्र यादव जी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के प्रयासों से द्वारा टीम को भेजा गया ताकि खिलाड़ियों का 1 साल खराब ना हो इस इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों ने देवेंद्र यादव जी का खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया और भुनेश्वर के लौटने के बाद खिलाड़ी उनसे मुलाकात की और आने वाले समय में इस इस तरह सहयोग करने की अपील की और खिलाड़ियों ने अरुण सिंह सिसोदिया महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरचरण होरा कोषाध्यक्ष श्री साईं राम जाखड़ एवं सीईओ बशीर अहमद खान का खिलाड़ियों ने धन्यवाद किया