पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने किया अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण का भूमिपूजन

रायपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के अहिवारा में प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि छात्रावास भवन निर्माण होने से अहिवारा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में अत्यंत सुविधा होगी। शिक्षा से क्षेत्र का विकास होगा।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियम्वदा रामटेके ने भवन निर्माण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ 52 लाख 97 हजार की लागत से बनने वाले इस छात्रावास में बच्चों के रहने का कमरा, डायनिंग हॉल, किचन रूम, स्टोर रूम, स्नानागार, शौचालय, हॉल, अधीक्षक आवास गृह निर्माण आदि होगा। इस छात्रावास में 50 बच्चों के लिए आवास की व्यवस्था है। शिक्षा से क्षेत्र का विकास होगा एवं बच्चे आगे पढ़ने हेतु प्रोत्साहित होंगे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।