राज्यपाल ने ‘‘जरा सी धूप’’ एवं ‘‘दोस्त अकेले रह गये’ पुस्तक का किया विमोचन March 14, 2021 No Comments Chhattisgarh रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन में सेवानिवृत्त डी.आई.जी. श्री के.के. अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘जरा सी धूप’’ एवं श्री जयंत कुमार थोरात द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘दोस्त अकेले रह गये’ का विमोचन किया।