क्राइम : घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बुन्देली ( कोरिया ) :घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार। मामले को लेकर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना झगराखाण्ड अंतर्गत आने वाले गांव बुन्देली का रहने वाला हृदय सिंह थाना आकर बताया कि उसकी पत्नी बुंद कुवंर से आये दिन उसका झगड़ा विवाद होता था जिससे कारण दिनांक 16 मार्च 2021 को उसने सुबह करीब 4 बजे अपनी पत्नी बुंद कुवंर को हाथ व साड़ी से गला दबाकर मार दिया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह को दी गई जिनके बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्दीक कर अग्रिम कार्रवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर झगराखाण्ड थाना प्रभारी एवं टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंची।

बुन्देली के नवापारा पहुंचने पर मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका बुंद कुवंर का शव उसके घर के परछी में खाट पर पड़ा है और गले में दबाने का गहरा चोट है साथ ही उसके पुत्र द्वारा बताया गया कि पिता हृदय सिह से मां का झगड़ा हुआ था। हृदय सिह द्वारा बुंद कुवंर का गला हाथ व साड़ी से दबा कर मार दिये है। मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पी.एम. हेतु भेजा गया। मर्ग जांच पर हृदय सिंह द्वारा अपनी पत्नी बुंद कुवंर की हत्या करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा धारा 302 भादवि का अपराध घटित करना पाया जाने से पुलिस अनुविभागीय मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके के दिशा निर्देश में आरोपी हृदय सिंह पिता सुदन सिह उम्र 37 वर्ष सा ० बुंदेली नवापारा थाना झगराखाण्ड जिला कोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड उप निरी.सुनील सिंह , प्र.आर. संदीप बागीस , ओम प्रकाश जयसवाल आरक्षक ललित यादव , पीटर एक्का म.आर. जमुना सिह सैनिक उमाशंकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।