खाद्य मंत्री ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का शुभारंभ

रायपुर 19 मार्च 2021/ जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदेश के जिलों में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को सरगुजा जिले के बतौली साप्ताहिक हॉट-बाजार में छायसाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्याें पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी को लागों की जानकारी के लिए बेहद उपयुक्त बताया।   मंत्री भगत द्वारा इस मौके पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्र्रियों का वितरण किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय, लघुवनोपज की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित शासन की द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।