भारत के राष्ट्रपति और चिली गणराज्य के राष्ट्रपति के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई

File Photo

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (19 मार्च, 2021) चिली गणराज्य के राष्ट्रपति एच.ई. श्री सेबेस्टियन पिनेरा एक्निक से टेलीफोन पर बात की। इस बातचीत में राष्ट्रपति ने 2019 में अपनी चिली की यात्रा को याद किया और यात्रा के दौरान उन्हें और उनके प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति पिनेरा को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने यात्रा पर अनुवर्ती कार्रवाई के बारे में चर्चा की और कोविड-19 के बाद भारत-चिली अधिमान्य व्यापार समझौते के दूसरे विस्तार सहित, द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर सहमत हुए। राष्ट्रपति पिनेरा ने भारत आने की अपनी इच्छा एक बार फिर जाहिर की।

भारत और चिली के बीच अद्भुत संभावनाओं को पहचानते हुए, विशेषकर व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में, दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में गति बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित हैं।राष्ट्रपति कोविंद ने भी चिली की जनता के कल्याण और स्वास्थ्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।