प्रदेश सरकार किस्त की राशि ब्याज के साथ देवें : कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार केवल वाहवाही लूटने में लगी है इस सरकार को किसानों की चिंता होती तो वादे के मुताबिक किस्त समय पर किसानों को देती। लेकिन प्रदेश की सरकार को कहीं किसानों की चिंता नहीं है और यह सरकार किसानों को लगातार छल रही है। उन्होंने कहा कि करीब 16 महीने बाद किसानों को धान की चौथी किस्त दी जा रही है वक्त रहते किसानों को यदि यह किस्त मिलती तो शायद किसानों के लिए बेहतर होता। उसके बाद भी यह भी तय नहीं है कि इस साल खरीदी गई धान का किस्त सरकार कब देगी। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मांग की है किसानों को जो किस्त भुगतान की गई है मूल राशि के साथ ब्याज की राशि भी जोड़कर दिया जाना चाहिए।