छग विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ” भूलन द मेज ” को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा सहित सभी कलाकारों को दी बधाई।

पुरस्कार, प्रदेश को गौरांवित एवं राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाने वाला – डॉ महंत

रायपुर, 22 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 67 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा में निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा की ‘भूलन द मेज’ को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार प्राप्त होने पर निर्माता मनोज वर्मा सहित सभी जुड़े कलाकारों और पूरी टीम को अपनी ओर से बहुत बधाईयां दी है, उन्होंने कहा कि, यह छत्तीसगढ़ को गौरांवित करने वाला तथा राष्ट्रीय पटल पर नयी पहचान दिलाने वाला पुरस्कार है।

बतादें, छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में पुरस्कार मिला है. संजीव बख़्शी की उपन्यास पर ये फिल्म बनी है, ये दिवंगत पदुमपुन्ना लाल बख्सी के बेटे संजीव बख़्शी हैं।