भाजयुमो भाटापारा ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी का किया गठन

अर्जुनी- बलौदा बाजार भाटापारा जिले के जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े , भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा , पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो अश्वनी शर्मा , जिला महामंत्री राकेश तिवारी , भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील यदू की सहमति व मंडल अध्यक्ष डब्लू सिंह ठाकुर के अनुशंसा से भाटापारा ग्रामीण भाजयुमो अध्यक्ष गोलू देवांगन ने मंगलवार को अपनी कार्यकारिणी का गठन किया । उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष दो महामंत्री सात मंत्री सहित 45 लोगों को शामिल किया है।
भाटापारा ग्रामीण भाजयुमो की कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव मिरगी, शेखर यदु बिजाभाट , राजू गोस्वामी , प्रमोद निषाद सेमरिया घाट , ठाकुर राम साहू कड़ार , भूपेंद्र साहू दतरेंगी , अमिताभ ओग्रे मंजगा व दो महामंत्री जीवन वर्मा सूरजपुरा , रवि आडिल बोड़तरा तथा सात मंत्री रामेश्वर वर्मा सुमा,सुनील यदु सिंगारपुर, दीपक भारद्वाज खोखली , भोला देवांगन तरेंगा , सुरेश वर्मा देवरी , अंशु सोनवानी गुर्रा , हेमन्त यदु दतरेंगी , व कोषाध्यक्ष दुखहरण वैष्णव कड़ार ,कार्यालय प्रभारी अमन वर्मा सुमा , मीडिया प्रभारी पीलू वर्मा टिकुलिया , सह मीडिया प्रभारी हेमंत ध्रुव टिकुलिया , सोशल मीडिया प्रभारी योगराज देवरी , सह सोशल मीडिया प्रभारी विजय वर्मा दतरेंगी , प्रशिक्षण प्रमुख हीरालाल यदु तरेंगा ,सुयश यदु सिंगारपुर , सह प्रशिक्षण प्रमुख जितेंद्र वर्मा , शा.यो.स्वा. मंडल विजय सोनी तरेंगा , कुलेश्वर वर्मा टोनाटार बनाए गए हैं ।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अयोध्या यादव ,सलिल यादव , रोशन पटेल , केशव साहू , विष्णु यादव , शोभित ध्रुव , आशीष चेलक , जय वर्मा , मोहन यादव सहित आदि को शामिल किया गया है  ।