बालोद : छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं पर उत्पीड़न पर रोक लगाएं,पाटन के अनुसूचित जाति परिवार के साथ हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं

बालोद। लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य,आदिवासी नेता भुनेश्वरी ठाकुर कहा कि इस प्रदेश में 2 साल में महिलाओं पर,आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार,अनाचार पर भूपेश बघेल जी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया,पीड़ा तो इस विषय पर है कि प्रदेश के मुखिया के कान में अभी तक जू तक नहीं रेंग रही वे मौन धारण कर बैठे हुए और लगातार उनकी सरकार अपराधियों को संरक्षण देना का काम कर रहीं बढ़ते अपराध के ग्राफ इस बात को सिद्ध कर ते है पूरे प्रदेश में आज अराजकता का माहौल है

अनुसूचित जाति मोर्चा की नेता व पार्षद सोहदरा ताडेकर ने कहा कि अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के तीन महिलाओं समेत 5 सदस्यों की नृशंस हत्या हुई है जो मुख्यमंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र का एक गांव बठेना है हत्या के पास सुसाइड नोट भी पाया गया अनुसूचित जाति समाज इस घटना से डर एवं भय का वातावरण उन पर बना हुआ, साथ ही साथ अनुसूचित जाति समाज सरकार के खिलाफ आक्रोशित भी है छत्तीसगढ़ पर कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है

भाजपा नेत्री नंदनी धाक ने कहा कि यह सरकार शराबबंदी की बात करती है उस पर लाखों करोड़ों रुपया विज्ञापन का खर्च करती है और एक और महिलाओं के लिए अलग से शराब का काउंटर खुलवाने की बात कर रही यह छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य जनक विषय है यह शराब महिलाओं पर अत्याचार का जनक है आज गली गली मोहल्ले मोहल्ले में इस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में शराब बेचने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है यह सरकार छत्तीसगढ़ का विनाश करने में लगी हुई है